औरंगाबाद, जून 26 -- बिहार के विकास का आधार कृषि होगी, और यह राज्य न केवल अपने गौरवशाली अतीत को प्राप्त करेगा, बल्कि विकसित भारत के निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। ये बातें उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने गुरुवार को औरंगाबाद के नगर भवन में आयोजित किसान कल्याण संवाद सह युवा किसान सम्मान समारोह में कही। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि बिहार का कृषि बजट 20 करोड़ रुपये से बढ़कर 36 सौ करोड़ रुपये हो गया है, जो राज्य में कृषि क्षेत्र के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी सहजानंद सरस्वती की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने और दीप जलाने के साथ हुई। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार कभी ज्ञान, विज्ञान और समृद्धि का केंद्र रहा है, जिसका प्रमाण नालंदा और विक्रमशिला जैसे विश्व प्र...