पटना, जून 8 -- राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है। सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि बिहार में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। अफसरशाही हावी है। सरकार को आम जनता की कोई सुध नहीं है। लालू प्रसाद ने कहा कि देश में रिकॉर्ड तोड़ महंगाई है। गरीबी, बेरोजगारी, पलायन और भ्रष्टाचार से बिहार समेत पूरे देश के लोग परेशान हैं। बिहार में काम के नाम पर दिखावा हो रहा है। उन्होने लिखा कि 20 वर्षों से सत्ता में बैठी एनडीए सरकार बिहार का बंटाधार कर रही है। लालू प्रसाद ने यह भी आरोप लगाया है कि जब तक बिहार में एनडीए सरकार रहेगी, राज्य के लोगों का कल्याण नहीं हो सकता। डबल इंजन कहने वालों को केवल अपनी कुर्सी की चिंता है। आम जनता त्रस्त है और सत्ताधारी दल मस्त है बेलगाम अपराधी, मदमस्त अफ़सरशाही और बेहोश सरकाररिकॉर्डतोड़ महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी,...