गया जी, जुलाई 18 -- बिहार के गया जी शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लावारिस मरीजों के रहने के लिए कोई विशेष वार्ड की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में इमरजेंसी की छत पर प्लाई बोर्ड से घेरा बनाकर इन मरीजों को रखा जा रहा है। यहां की दुर्दशा देख लावारिस मरीजों को जीने से ज्यादा मौत पसंद है। एक छोटे से 8 से 10 फीट के घेरे हुये कमरानुमा स्थान में पांच लावारिस मरीज पड़े थे। जहां हल्की बारिश होने पर पानी व तेज धूप आती है। ऐसे में इनलोगों का जीवन कष्टमय है।गंदगी ऐसी की एक मिनट भी नहीं रह पाये कोई लावारिस मरीज कैसे यहां रहते हैं जब इनका हाल जानने पहुंचा तो बाहर से दरबाजा बंद था। अस्पताल के एक कर्मी से ही जब पूछा गया कि इस तरह इन्हे बंद कर क्यों रखा जाता है तो उसका जबाब था कि यह कहीं भाग ना जाये। इसलिए दरबाजा बंद रखा जाता है। जब दरबाजे को...