अररिया, नवम्बर 7 -- बजरंग दल ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान फारबिसगंज के ग्रामीण क्षेत्रों में अनवरत जारी है अभियान फारबिसगंज, एक संवाददाता। बजरंग दल के द्वारा मतदान को बढ़ाने के उद्देश्य से प्रखंड के रमई, खास हलहलिया,रेणु गेट सहित कई क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी ने मतदाताओं को जागरुक करते हुए कहा 11 नवंबर को अपने सभी कामकाज को छोड़कर शांति व्यवस्था में पहले वोटिंग करें। कहा की बिहार की उज्जवल भविष्य और मजबूती समुचित विकास और नया बिहार की संकल्प लिए मतदान अवश्य करें। श्री सोनी ने कहा आपका हर एक मत बिहार की भविष्य तय करती है, इसलिए अपने साथ-साथ आस परोस सबको जागरुक करते हुए सबसे पहले मतदान करने के लिए कन्वेंस करें। उन्होंने कहा बजरंग दल के द्वारा आगामी 9 नवंबर तक मतदान अभि...