पटना, सितम्बर 6 -- जनसुराज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने बिहार की तुलना बीड़ी से करने के मामले में कांग्रेस पर निशाना साधा है। शनिवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जीएसटी संशोधन के आधार पर केरल कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से बिहार के लोगों का जिस तरह अपमान किया गया है, वह कांग्रेस का असली चेहरा दिखाता है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले कर्नाटक के कांग्रेस मुख्यमंत्री ने भी बिहार के लोगों के डीएनए को लेकर अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी की थी। इन सबके बावजूद राहुल गांधी और कांग्रेस के अन्य नेता बिहार आकर वोट मांगते हैं या तो इन लोगों में शर्म नाम की कोई चीज नहीं बची है या ये लोग बिहार के लोगों को अनपढ़ और गंवार समझते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...