पटना, अगस्त 27 -- उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि राजद और कांग्रेस ने अपनी यात्रा में बिहार और बिहार के लोगों का अपमान करने वाले को मेहमान बनाकर बुलाया है। उन्होंने बुधवार को एक्स पर लिखा है कि ये मेहमान हैं डीएमके नेता स्टालिन। उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा है कि इनकी पार्टी में शायद ही कोई नेता बचा हो, जिसने बिहार और सनातन का अपमान न किया हो। इनकी पार्टी के नेता और स्वयं स्टालिन हद तक जाकर बिहार से घृणा और नफरत करते हैं। इनके बयान सुनकर हर बिहारवासी का खून खौल उठेगा। मगर तेजस्वी इनके लिए पलक-पावड़े बिछाकर इनका स्वागत कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि बिहार पूछ रहा है कि आखिर हर दिन एक नया अपमान कैसे सहेंगे बिहार के लोग? जवाब दें तेजस्वी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...