पटना, अक्टूबर 25 -- बिहार चुनाव में टिकट बंटवारे के बाद कांग्रेस संगठन में बिखराव रोकने को पार्टी आलाकमान सक्रिय हो गया है। डैमेज कंट्रोल के लिए संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल शनिवार को देर शाम पटना पहुंचे। उनके साथ बिहार चुनाव के वरीय पर्यवेक्षक अशोक गहलोत, स्क्रीनिंग कमेटी चेयरमैन अजय माकन भी आए हुए हैं।कांग्रेस के तीनों वरीय नेताओं ने गर्दनीबाग स्थित वार रूम में शनिवार देर रात तक बैठक की। जिला पर्यवेक्षकों से फीडबैक लिया। इससे पहले प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु के विरोध को देखते हुए डैमेज कंट्रोल की दिशा में पार्टी ने अविनाश पांडेय को चुनाव समन्वय की जिम्मेवारी सौंपी है। कई वरीय नेताओं ने उनपर टिकट चोरी का आरोप लगाया है। एसआईसीसी चीफ नेशनल मीडिया को-ऑर्डिनेटर संजीव सिंह को भी पार्टी ने पटना भेजा है। यह भी पढ़ें- अल्लावरु से नहीं संभला ब...