पटना, सितम्बर 18 -- बिहार कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के संभावित कैंडिडेट की फाइल दिल्ली दरबार भेज दी है। दिल्ली में शुक्रवार से स्क्रीनिंग कमेटी हर सीट के लिए तीन-तीन नामों की छंटनी का काम शुरू करेगी। केंद्रीय चुनाव समिति महागठबंधन में सीट बंटवारे के बाद कांग्रेस को मिली सीटों पर उम्मीदवार का नाम फाइनल करके टिकट देगी। गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम की अध्यक्षता में प्रदेश चुनाव समिति ने सर्वसम्मति से प्रत्याशी चयन और टिकट के लिए केंद्रीय नेतृत्व (आलाकमान) को अधिकृत कर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने पार्टी आलाकमान को उम्मीदवार चुनने के लिए अधिकृत करने का प्रस्ताव रखा था, जिसका बाकी नेताओं ने समर्थन किया। सदाकत आश्रम में चार घंटे चली बैठक के दौरान चुनाव समिति के सदस्यों ने प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया पर अपनी-अपनी राय...