पटना, अक्टूबर 23 -- बिहार विधानसभा चुनाव के टिकट बंटवारे पर कांग्रेस में छिड़ा घमासान गुरुवार को सड़क पर आ गया। टिकट कटने से नाराज नेताओं ने गुरुवार को कांग्रेस प्रदेश कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इसके बाद पटना के एक होटल के बाहर कुछ नेताओं ने प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु को घेर लिया। उन्होंने अल्लावरु को रोककर खूब खरी-खोटी सुनाई और उनपर टिकट बेचने का आरोप भी लगाया। नाराज नेताओं ने अल्लावरु के सामने ही टिकट चोर, गद्दी छोड़ के नारे भी लगाए। हंगामा होने के बाद प्रदेश प्रभारी बिना कुछ कहे वहां से चले गए। कांग्रेस में टिकट बंटवारे से नाराज नेताओं ने गुरुवार सुबह पार्टी प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम के बाहर उपवास रखते हुए धरना दिया। इस दौरान नाराज नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर...