पटना, मार्च 19 -- बिहार कांग्रेस के नए अध्यक्ष और औरंगाबाद जिले की कुटुम्बा सीट से विधायक राजेश कुमार को कभी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे जेडीयू के कद्दावर मंत्री अशोक चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार की मेहरबानी की याद दिलाई है। अशोक चौधरी ने पटना में बुधवार को मीडिया के सामने 2015 के विधानसभा चुनाव में कुटुम्बा विधानसभा सीट से मनोज को टिकट दिलाने के अंदर की कहानी सुनाई और बताया कि उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पांव पकड़ कर जेडीयू के तत्कालीन विधायक ललन भुइयां की सीट कांग्रेस के लिए ली थी। कांग्रेस ने अखिलेश प्रसाद सिंह की जगह पर कुटुम्बा से लगातार दो बार के विधायक मनोज कुमार को अध्यक्ष बनाया है। मनोज कुमार कुटुम्बा से 2015 का विधानसभा चुनाव जीतकर पहली बार विधायक बने थे। 2010 के चुनाव में इस सीट से जेडीयू के ललन भुइयां जीते थे ...