मुजफ्फरपुर, मई 6 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार कर्मचारी चयन आयोग की अनुसेवक की परीक्षा 11 मई को होगी। जिले में इस परीक्षा को लेकर 32 केंद्र बनाए गए हैं। 15 हजार से अधिक परीक्षार्थी इसमें शामिल होंगे। अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पहले तक इंट्री मिलेगी। कड़ी निगरानी में एक पाली में परीक्षा ली जाएगी। 12 से दो बजे तक परीक्षा होगी। शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए जिले में नोडल पदाधिकारी व सहायक नोडल पदाधिकारियों को नामित किया गया है। इन सभी को सोमवार को पटना में प्रशिक्षण दिया जा चुका है। कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संचालन के लिए परीक्षा केन्द्रों पर प्रेक्षक, पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, उड़नदस्ता टीम की तैनाती की जाएगी। जिन कर्मियों के संबंधी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, वैसे कर...