मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 28 -- मुजफ्फरपुर, खेसं। फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया-बिहार चैप्टर (फेफी) की देखरेख में 13 सदस्यीय बिहार कराटे टीम रविवार को दिल्ली रवाना हो गई। बिहार टीम 29 दिसंबर से तालकटोरा स्टेडियम में होने वाली नेशनल कराटे चैम्पियनशिप में भाग लेंगी। फेफी के बिहार सचिव कुमार आदित्य ने बताया कि बालक अंडर-19 वर्ग में विक्रम कुमार, मनतशा आलम, अंडर-17 में संध्या चतुर्वेदी, रुखसाना खातून, सुमैया आलम, फलक नाज, अंडर-14 में अर्पिता फूलदेव, अनन्या गुप्ता, आशीर्वाद, अंडर-10 में आद्या सिंह व अर्चित सिन्हा शामिल हैं। टीम के साथ किलकारी के कराटे प्रशक्षिक मो. जुनैद आलम कोच और रश्मि आनंद टीम मैनेजर के रूप में दिल्ली रवाना हुई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...