मऊ, जुलाई 16 -- पूराघाट। कोपागंज थाना क्षेत्र के धवरियासाथ निवासी युवक जो बिहार के आरा जिले में अपने रिश्तेदार के यहां काम के सिलसिले में गया हुआ था। रविवार को सुबह अनियंत्रित बाइक की चपेट में आने से सिर में गंभीर चोंट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। सोमवार की देर रात शव को घर लाया गया, जहां परिजनों द्वारा गाजीपुर में अंतिम संस्कार कर दिया गया। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत धवरियासाथ निवासी 27 वर्षीय अमित सिंह शुक्रवार को बिहार के आरा अपने रिश्तेदार के यहां गया हुआ था। रविवार को युवक टहल रहा था। इसी बीच अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार पीछे से युवक को टक्कर मार दिया, जिससे उसका सिर बुरी तरह फट गया। रिश्तेदार उसको तुरंत उठाकर आरा अस्पताल ले गए, यहां डॉक्टरों ने पीजीआई के लिए रेफर कर दिया, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। अमित अपनी तीन बहनों के बीच...