बांका, अगस्त 25 -- बांका, एक संवाददाता। बिहार के सबसे बड़े टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता बिहार कप के लिए प्रथम चरण का ट्रायल रविवार को ईदगाह के समीप के मैदान पर संपन्न हुआ। ट्रायल देने आये कुल 150 खिलाड़ियों में से 36 खिलाड़ियों को प्रथम चरण में शामिल किया गया। जिनमें खिलाड़ियों को बांका का प्रतिनिधित्व करने के लिए अभी एक बार और जोर लगाना होगा। जहां 3 दल बना के सभी की आपस में भिड़ंत होगी। उसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को 16 सदस्यो वाली टीम का चयन कर टीम को बिहार कप खेलने भेजा जाएगा। फिलहाल टीम में बांका प्रखंड से मनीष यादव, मोहित सिंह,आर्यन गोलू, शिवम् कुमार सिंह, रितेश रॉय, ऋषव ठाकुर, राहुल राज, दिवेश कुमार, कुणाल कुमार, प्रियांशु कुमार यादव, सुमन कुमार, राहुल राज। जबकि बाराहाट प्रखण्ड रुपेश कुमार,अबुदुल्ला,अमित सिंह। वहीं बौसी प्र...