निज प्रतिनिधि, मई 9 -- बिहार और उत्तर प्रदेश को जोड़ते हुए गंगा नदी पर एक और नया पुल बनाया जाएगा। बक्सर (बिहार) और भरौली (यूपी) के बीच तीन लेन के नए पुल की कवायद शुरू हो गई है। यह पूर्वाचंल के साथ ही ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे को जोड़ेगा। फिलहाल, पुल के पिलरों की मिट्टी जांच की जा रही है। कंट्रक्शन कंपनी एसीएस इंफ्राटेक एक से डेढ़ महीने तक 170 फीट बोरिंग कर मिट्टी के नमूने जांच के लिए नई दिल्ली भेजेगी। वहां से जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद पुल निर्माण का कार्य धरातल पर शुरू हो जाएगा। वर्तमान में मिट्टी जांच का कार्य यूपी के भरौली की तरफ चल रहा है। तीन लेन के बनने वाले नए पुल में कुल 40 खंभे होंगे। उसमें 08 खंभे गंगा नदी के गर्भ में बनाए जाएंगे, जबकि 32 खंभें नदी के दोनों तरफ धरातल पर बनेंगे। इनमें पहला खंभा बक्सर की तरफ से शुरू होगा, जिसे ...