हाजीपुर, जुलाई 4 -- हाजीपुर। नि.सं. हाजीपुर सांसद सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान गुरुवार को हाजीपुर में थे। वे संसदीय क्षेत्र का भ्रमण कर पटना लौटने के पहले पत्रकारों से मिले। इस दौरान पत्रकारों ने पूछा कि तेजस्वी यादव ने इलेक्शन कमीशन को मोदी कमीशन कहा है। इस पर चिराग पासवान ने जवाब देते हुए कहा कि हकीकत है कि इन लोगों के पास अपनी हार को छिपाने का कोई मुद्दा ही नहीं मिल रहा है। कभी ईवीएम पर ठीकड़ा फोड़ते हैं तो अब इलेक्शन कमीशन का बहाना मिल गया है। चिराग ने कहा कि अगर ये इतने ही गंभीर थे तो क्यों चुनाव आयोग को कहना पड़ा कि गंभीरता का अभाव है। जब रिप्रेजेंटेशन देने की बात आई तब तो इतने दलों में से मात्र दो दल वहां पर पहुंचे। अगर इतनी ही चिंता है तो तथ्य तो दिखाएं। हकीकत है यह लोग सिर्फ अपनी आने वाली हार को छिपाने के लिए बहाना तलाश रहे है...