पटना, दिसम्बर 6 -- केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विधानसभा सत्र से गायब रहे। राज्य छोड़कर नदारद होना, यह बताता है कि बिहार और बिहारवासियों को उनको ना कोई लगाव है ना मतलब। न ही आगे रहने वाला है। बिहार की जनता सब देख रही है। श्री राय शनिवार को पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी तेजस्वी यादव बिहार छोड़कर कहीं चले गये थे। कई बार तो ऐसा हुआ है कि बिहार बाढ़ से घिरा हो और उस समय भी तेजस्वी यादव राज्य छोड़कर चले जाते हैं। दरअसल, बिहारियों पर से तेजस्वी यादव का भरोसा उठ गया है। वहीं, बिहारवासियों का महागठबंधन और तेजस्वी यादव पर विश्वास नहीं है। मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर भारत के भविष्य के लिए संविधान में सारे वैसी भावनाओं क...