गाज़ियाबाद, अगस्त 6 -- गाजियाबाद। रक्षाबंधन नजदीक आते ही गाजियाबाद स्टेशन पर घर जाने के लिए लोगों की भीड़ बढ़ गई है। बुधवार को बिहार और पूर्वांचल की ओर जाने वाली ट्रेन में चढ़ने के लिए लोगों की भारी भीड़ रही। अधिकांश ट्रेन दिल्ली से ही भरी हुई आई थीं। रक्षाबंधन का पर्व शनिवार को मनाया जाना है। ऐसे में बिहार, पूर्वांचल की ओर जाने वाले ट्रेन में भीड़ देखने को मिली। बिहार की ओर जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी, श्रमजीवी, गोमती, काशी विश्वनाथ जैसी प्रमुख ट्रेन में सवार होने के लिए बड़ी संख्या में लोग स्टेशन पहुंचे थे। ये सभी ट्रेन गाजियाबाद पहुंचने से पहले ही फुल थी। बोगियों से लेकर गेट पर भी लोग खड़े नजर आए। बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे गोमती एक्सप्रेस जैसे ही गाजियाबाद स्टेशन पहुंची तो यात्री चढ़ने के लिए भागने लगे। लोगों को जिस ...