पटना, जुलाई 11 -- बिहार और झारखंड के बीच सोन नदी जल बंटवारे को लेकर सालों से चला आ रहा विवाद सुलझ गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में गुरुवार को रांची में हुई पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में दोनों राज्यों के बीच इस पर समझौता बना। बैठक में सहमति बनी कि झारखंड के अलग होने से पहले बिहार के हिस्से आए सोन नदी के 7.75 मिलियन एकड़ फीट (एमएएफ) पानी में से 5.75 एमएएफ बिहार को और 2.00 एमएएफ पानी झारखंड को दिया जाएगा। शाह की अध्यक्षता में हुई पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मौजूद रहे। वहीं, बिहार की ओर से डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने प्रतिनिधित्व किया। झारखंड राज्य बनने के बाद से ही सोन नदी के पानी को लेकर दोनों राज्यों में विवाद चला आ रहा था। बिहार सरकार 1973 के समझौते के आधार पर 7.75 मिलियन ...