रांची, अप्रैल 13 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। विलेज रिसोर्ट सुलुमजुड़ी सिल्ली में कुर्मी/कुड़मी समन्वय समिति झारखंड, बंगाल और ओडिशा का संयुक्त दो दिवसीय सेमिनार रविवार को सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता लालचन महतो ने की जबकि संचालन रामेश्वर महंतों, शशिभूषण महतो और सुभेन्दु महतो ने किया। सेमिनार के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि झारखंड सरकार ने कुर्मी समाज की उम्मीदों को अब तक पूरा नहीं किया है। उन्होंने कहा कि बिहार और झारखंड के कुर्मियों में कोई अंतर नहीं है और झारखंड के कुर्मी अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं। इस अवसर पर खिरोधर महतो, हीरालाल शंखवार, प्रभु दयाल महतो, मदन कुमार महतो, मनसा महतो, निताई चन्द्र महतो, तैजपाल महतो, मथुर प्रसाद महतो, उपेन्द्र नारायण सिंह, सृष्टिधर महतो समेत कई वक्ताओं ने समा...