पटना, फरवरी 14 -- केंद्रीय एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि बिहार और केंद्र में आगे भी एनडीए सरकार रहेगी। सोशल मीडिया एक्स पर शुक्रवार को लिखे पोस्ट में उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर तंज कसा। तंज कसते हुए लिखा है कि लालूजी, वैसे तो आप कोई भविष्य वक्ता नहीं ही हैं। लेकिन एक जानकारी रख लीजिए। वर्ष 2005 में आपके सामने ही बिहार में एनडीए गठबंधन की सरकार बनी। साल 2010 में तो आपके सामने ही आपका सूपड़ा साफ़ करते हुए भाजपा गठबंधन वाली एनडीए सरकार बनी। वर्ष 2014 में तो आपके सामने ही केन्द्र में भाजपा नीत एनडीए सरकार बनी। आजतक बिहार और केंद्र में भाजपा एनडीए की ही सरकार है और आगे भी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...