पटना, दिसम्बर 28 -- गुवाहाटी में इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के वार्षिक अधिवेशन में बिहार के हड्डी रोग विशेषज्ञों ने प्रतिभा का लोहा मनवाया है। छह दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में बिहार ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट चिकित्सीय कार्यों, शैक्षणिक गतिविधियों और उच्च स्तरीय शोध पत्रों के लिए ब्रोंज मेडल देकर सम्मानित किया गया। एसोसिएशन के सचिव डॉ. प्रवीण कुमार साहू ने बताया कि यह सम्मान बिहार के लिए गौरव की बात है। एसोसिएशन की ओर से बोन एंड जॉइंट वीक के दौरान पूरे बिहार में 75 स्थानों पर कैंप लगाकर बुजुर्गों में हड्डियों के फ्रैक्चर के प्रति जागरूकता फैलाई गई और उन्हें बेहतर चिकित्सीय सेवा प्रदान की गई, जिसे राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है। इसी कड़ी में बिहार के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. आरसी ठाकुर को उनकी ' इनोवेटिव तकनीक ' के लिए व...