पटना, मई 28 -- बिहार एसटीएफ के एक दारोगा (एसआई) और एक जवान की मध्य प्रदेश के रतलाम में हुए एक सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बिहार पुलिस की एक स्पेशल टीम (एसटीएफ) कुख्यात अपराधी पकड़ने के लिए गुजरात के सूरत जा रही थी। इस बीच एमपी के रतलाम में नेशनल हाइवे पर उनकी स्कॉर्पियो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई, जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका इंदौर के अस्पताल में इलाज चल रहा है। बिहार पुलिस से बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी होने के कारण पुलिस अवर निरीक्षक मुकुंद मुरारी और जेसी विकास कुमार ने दम तोड़ दिया। वहीं, गंभीर रूप से ज़ख्मी जेसी जीवधारी कुमार को बेहतर इलाज हेतु सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल इंदौर भेजा गया है। रतलाम एवं इंदौर के वरीय पुलिस पदाधिकारी ...