मुजफ्फरपुर, नवम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर, बोकारो। बिहार एसटीएफ ने गुरुवार रात बोकारो जिले के चिराचास थाना क्षेत्र के चिराचास में छापेमारी की। इस दौरान एसटीएफ ने मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र के धनौर गांव निवासी शातिर धर्मेंद्र सिंह उर्फ जुगनू सिंह को गिरफ्तार किया। जुगनू बिहार में हार्डकोर अपराधी की श्रेणी में आता है। उसके खिलाफ मुजफ्फरपुर में कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज है। जुगनू इन दिनों बोकारो में रहकर रेलवे में ठेकेदारी मैनेज करता था। ठेकेदार लव कुमार उर्फ बबलू सिंह हत्याकांड में उसका नाम आया था। मार्च 2015 में जेल से मुजफ्फरपुर कोर्ट में पेशी के दौरान प्रतिद्वंद्वी गिरोह ने उस पर हमला किया था। उसे कई गोलियां मारी गई थीं। हालांकि इलाज के बाद वह बच गया। रंगदारी नहीं देने पर वर्ष 2012 में उसने अपने गांव के एक व्यवसायी शिवशंकर साह की गो...