मुजफ्फरपुर, जुलाई 15 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। मुजफ्फरपुर जिला एथलेटिक्स टीम ने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए पटना के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सिंथेटिक्स ट्रैक पर 10 से 13 जुलाई तक आयोजित 91वीं बिहार जूनियर व सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियिनशिप में 10 गोल्ड, 19 सिल्वर व 13 ब्रांज समेत 46 मेडल जीतकर रनरअप का खिताब अपने नाम किया। ब्वॉयज अंडर-20 और ब्वॉयज अंडर-23 कैटेगरी में मुजफ्फरपुर की टीम चैम्पियन बनी। वहीं गर्ल्स अंडर-20, गर्ल्स अंडर-23 कैटेगरी में टीम रनरअप रही। पिछले बिहार चैम्पियनशिप के 33 पदक की तुलना में 39 प्रतिशत अधिक मेडल इसबार मिले हैं। इस सफलता में यहां के एथलीटों व प्रशिक्षक चन्द्रभूषण, अभिजीत आनंद व संतोष कुमार की कड़ी मेहनत तथा जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन व स्वामी विवेकानंद क्रीड़ा योग संस्थान द्वारा एलएस कॉलेज मैदान में विशेष प्रशिक्षण रह...