मुजफ्फरपुर, फरवरी 27 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। बिहार एजी, पटना की टीम ने गुरुवार को राज्यस्तरीय कमल सिंह मेमोरियल फुटबॉल ट्रॉफी जीत ली। गुरुवार को शहीद खुदीराम बोस मैदान में खेले गए फाइनल मुकाबले में बिहार एजी, पटना ने सुरेश अचल सुपर सॉकर कोचिंग सेंटर, मुजफ्फरपुर की टीम को 3-0 से हराया। टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करने वाले एजी के लेफ्ट विंगर आरिफ सिद्दीकी को बेस्ट-22 का अवॉर्ड दिया गया। यह अवॉर्ड बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव सैयद इम्तियाज हुसैन ने दिया। खेल के पहले हाफ में ही बिहार एजी, पटना की टीम ने 2-0 से बढ़त बना ली थी। अजय कुमार ने खेल के चौथे मिनट में डी सर्किल के दाएं फ्लैंक से हेड के जरीय पहला गोल दागा। आरिफ खान ने 18वें मिनट में दूसरा गोल किया। वहीं, दूसरे हाफ में बिहार एजी के अटैकरों ने कई गोल चूके। काउंटर अटै...