नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- Share Market Updates 12 Nov: बिहार एक्जिट पोल का असर शेयर मार्केट पर भी दिखा है। शेयर बाजार में बुधवार को तूफानी तेजी देखी गई। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 595.19 अंक उछलकर 84,466.51 अंक पर और निफ्टी-50 सूचकांक 180.85 अंक चढ़कर 25,875.80 अंक पर ठहरा। 11:05 AM Share Market Live Updates 12 Nov: निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में अडानी एंटरप्राइजेज टॉप पर है। यह 4.85 पर्सेंट की तेजी के साथ 2,481.50 रुपये पर है। टेक महिंद्रा में 2.99, TCS में 2.39, ओएनजीसी में 1.78 और इन्फोसिस में 1.71 पर्सेंट की तेजी है। बता दें बिहार एक्जिट पोल का असर शेयर मार्केट पर भी दिख रहा है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 630 अंकों के फायदे के साथ 84502 के लेवल पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई क...