मुजफ्फर नगर, फरवरी 14 -- श्रीराम कॉलेज में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव 'क्लर्स-2025 का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम दिवस की थीम बिहार एक झलक रही। कार्यक्रम में कालेज के सभी छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग कर एक के बाद एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मनमोह लिया। कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत एसआरजीसी पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों द्वारा गणेश वंदना पर नृत्य प्रस्तुत कर की गई। इसके पश्चात अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। छात्र-छात्राओं द्वारा पुलवामा हमले को लेकर शहिदों के बलिदान को याद करते हुये पुलवामा एटैक थीम पर एक एक्ट प्रस्तुत कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर उप्र के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि युवाओं के बीच आने से उनक...