संजय, सितम्बर 29 -- Bihar Election: किसी विधानसभा सीट पर लगातार किसी एक दल की जीत बड़ी चुनौती होती है। बिहार में ऐसी सीटों की संख्या कम है, जिस पर चुनाव में कोई एक दल (पक्ष या विपक्ष) लगातार जीत रहे हों। पिछले छह चुनावों की तुलना करें तो राज्य में सिर्फ 13 ऐसी सीटें हैं, जिन पर अब तक तीन दल ही जीत रहे हैं, जबकि 26 सीटें ऐसी हैं, जिन पर लगातार पांच चुनाव से इन्हीं तीन दलों का कब्जा है। लगातार सीटों को अपने पाले में करने में भाजपा शीर्ष पर है। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2000 से 2020 तक के विधानसभा चुनाव में जिन 13 सीटों पर लगातार दलों का कब्जा है, उनमें भाजपा के पास सबसे अधिक नौ सीटें हैं। दो-दो सीटें जदयू और राजद के पास है। भाजपा के पास रामनगर, चनपटिया, रक्सौल, बनमनखी, पूर्णिया, हाजीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब और...