हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, अप्रैल 7 -- Bihar Weather Report: बिहार की राजधानी पटना समेत कुछ अन्य जिलों में गर्मी का काफी असर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने बताया है कि पटना में अभी गर्मी का सितम जारी रहेगा। हालांकि, मौसम विभाग ने बताया है कि राज्य के छह जिलों में सोमवार को गरज-तड़क को लेकर चेतावनी जारी की गयी है। इस दौरान 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलेगी। हालांकि पटना में तपिश बढ़ी रहेगी। छह जिलों में आंधी- व्रजपात की चेतावनी दी गई। मौसम विभाग ने सोमवार को मधुबनी, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार और सुपौल जिले के एक या दो स्थानों पर मेघगर्जन, वज्रपात और 40 से 50 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। रविवार को इस सीजन में दूसरी बार प्रदेश का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा। प...