नई दिल्ली, मई 19 -- हिंदू धर्म और सनातन संस्कृति के प्रचारक और भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग करने वाले बाबागेश्वर बाबा के नाम से विख्यात पंडित धीरेंद्र शास्त्री बिहार आ रहे हैं। इस बार मुजफ्फरपुर में उनकी कथा होने वाली है। मधुबनी के चौसीमा में आयोजित विष्णु यज्ञ में मंगलवार, 20 मई को वे हनुमान कथा कहेंगे। यज्ञ में कथावाचक पंडित अनिरुद्धाचार्य भी आने वाले हैं। आयोजन समिति और जिला प्रशासन की और से इसकी तैयारी की जा रही है। यज्ञ का आयोजन जिले के मधुबनी पंचायत के राधानगर चौसीमा गांव में किया जा रहा है। भारत सेवा संस्थान की ओर से इसका आयोजन किया जा रहा है। संस्थान के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह ने बताया कि यज्ञ परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा की पूरी तैयारी की जा रही है। विशेष रूप से भीड़ नियंत्रण, प्रवेश-निकास, पान...