पटना, मई 2 -- बिहार आर्टिस्ट रजिस्ट्रेशन पोर्टल के शुरू होने के महज पंद्रह दिनों में आवेदनों का तांता लग गया है। अब तक सभी जिलों से कुल 378 आवेदन आए हैं। इनमें सबसे अधिक 66 आवेदन करने वाला जिला सहरसा है। 56 आवेदनों के साथ औरंगाबाद दूसरे स्थान पर है। गौर हो कि इस पोर्टल की शुरुआत 15 अप्रैल को संस्कृति मंत्री मोतीलाल प्रसाद ने किया था। यह पोर्टल बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित रखने और कलाकारों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रहा है। मंत्री ने कहा कि महज 15 दिन में इतने कलाकारों द्वारा अपना ब्योरा अपलोड किया जाना उत्साहवर्द्धक है। बिहार आर्टिस्ट रजिस्ट्रेशन पोर्टल (https://artistrregistration-bihar-gov-in) से राज्य के शास्त्रीय, लोक, समकालीन, दृश्य और प्रदर्शन कलाओं से जुड़े ...