बेगुसराय, जुलाई 3 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। आम की विलुप्त हो रही प्रजातियों को सहेजना वर्तमान समय में बहुत बड़ी चुनौती है। आम की नयी और पुरानी प्रजाति बिहार की धरोहर है। ये बातें गुरुवार को गढ़हरा में आयोजित गौरव सभा में रेलवे से रिटायर्ड स्काउट राष्ट्रपति एवार्डेड सुरेंद्र कुमार ने कहीं। बिहार आम महोत्सव में बेगूसराय जिला का नाम रौशन करने वाले गढ़हरा के कील निवासी विजय कुमार राय के प्रयासों की सराहना की। बिहार नर्सरी मेन एसोसिएशन की ओर से मुजफ्फरपुर में आयोजित आम महोत्सव में गढ़हरा निवासी प्रकृति प्रेमी श्री राय को बड़े आम की कैटेगरी प्रदर्शन में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। यह आम गोदावरी प्रजाति का है। बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने आम महोत्सव में इस आम की सराहना की। विजय कुमार को यह सम्मान मिलने पर समाजसेवी राम अनुग्रह शर...