पटना, सितम्बर 10 -- उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि बिहार को कभी पलायन और बेरोजगारी की पीड़ा से पहचाना जाता था। वही बिहार आज रोजगार, आत्मनिर्भरता और आत्मसम्मान की दिशा में ऐतिहासिक परिवर्तन का साक्षी बन रहा है। उपमुख्यमंत्री ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि राजद के कुशासन और बेरोजगारी के दिनों को पीछे छोड़ते हुए बिहार ने एनडीए के डबल इंजन सरकार के तहत रोजगार सृजन, महिला सशक्तीकरण और आर्थिक विकास में देशभर में अपनी पहचान बनाई है। ‎बिहार की जीडीपी देश के सबसे तेजी से बढ़ते राज्यों में शुमार है। प्रति व्यक्ति आय में भी लगातार वृद्धि हो रही है। पिछले पांच वर्षों में 50 लाख युवाओं को रोजगार और सरकारी नौकरी का लक्ष्य पूरा किया गया है। आने वाले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को रोजगार देने का संकल्प है। इस समय शिक्षा, स्वास्थ्य, गृह वि...