मुजफ्फरपुर, जून 29 -- मुजफ्फरपुर। इमली चट्टी स्थित लिच्छवि विहार कैंपस में शनिवार को बनारसी बाबू कैफे का उद्घाटन फिल्म अभिनेत्री मल्लिका शेरावत ने किया। इस मौके पर बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, मेयर निर्मला साहू और डिप्टी मेयर मोनालिसा भी मौजूद रहीं। डॉ. बसंत सिंह और ज्योति सिंह ने संयुक्त रूप से अतिथियों को पुष्पगुच्छ, अंग वस्त्र और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। कैफे के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. बसंत ने बताया कि यह शहर का पहला कैफे होगा, जहां शहरवासी बिहार के प्रसिद्ध व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे। एक ही छत के नीचे लोग रेस्टोरेंट्स और कैफे की सुविधा का मजा ले सकेंगे। फिल्म अभिनेत्री मल्लिका शेरावत ने कहा कि बिहार आकर मुझे बहुत अच्छा लगा। यहां के लोग बहुत ही अच्छे हैं। उन्होंने शहरवासियो...