छपरा, जुलाई 17 -- छपरा, एक संवाददाता। बिहार आइडिया फेस्टिवल से युवक -युवती अपने जीवन में उड़ान भर सकते हैं। इनोवेटिव बिजनेस करने के लिए यह योजना उनके लिए मील का पत्थर साबित होगा। इसके तहत उन्हें कार्य करने के लिए बिना सूद के दस लाख रुपए मिलेंगे। उद्योग विभाग के सौजन्य से बिहार आइडिया फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। इस फेस्टिवल का उद्देश्य राज्य के सभी जिले से जमीनी स्तर के लगभग 10 हजार बिजनेस आइडिया को संकलित करना, स्टार्ट अप के संस्थापकों को एक पहचान देना, उन्हें आवश्यक पूंजी प्रवाह सुनिश्चित करना, मार्गदर्शन प्रदान करना और उन्हें राष्ट्रीय स्तर के मिडिया को कवरेज प्रदान करना है। बिहार सरकार द्वारा उद्योगों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य में स्टार्ट अप योजना की शुरुआत की गई है जिसमें कोई भी उद्यमी एक इनोवेटिव आईडिया के साथ अपना उद्य...