हाजीपुर, सितम्बर 14 -- हाजीपुर, एक प्रतिनिधि बिहार आइडिया फेस्टिवल में स्थानीय चिकित्सक डॉ. शशि कुमार को प्रथम पुरस्कार मिला है। डॉ. शशि को प्रथम पुरस्कार मिलने से चिकित्सा जगत में खुशी व्याप्त है। यह पुरस्कार पटना के बापू सभागार में आयोजित बिहार आइडिया फेस्टिवल में मिला है। पुरस्कार पाकर डॉ. शशि ने राज्य व जिले का मान बढ़ाया है। पुरस्कार स्वरूप डॉ. शशि को 25 हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया है। डॉ. शशि की विजेता टीम में आईआईटी पटना के प्रो. करली पात्रा, एमटेक छात्र अश्विनी तथा इं. नारायण गुप्ता शामिल थे। इस टीम को 25 हजार प्रस्तुत विचारों में प्रथम स्थान प्राप्त करने होने पर पुरस्कार दिया गया है। पुरस्कार यह पुरस्कार पटना में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित केन्द्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल एवं उप म...