गया, जुलाई 28 -- गया इंजीनियरिंग कॉलेज में सोमवार को आइडिया फेस्टिवल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. राजेंद्र सरकार ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्राचार्य डॉ. राजन सरकार ने लोगों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्यों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बिहार आइडिया फेस्टिवल एक आयोजन नहीं एक खोज है जहां प्रतिभा को मंच प्रदान किया जाएगा। जिला स्टार्टअप कॉर्डिनेटर सुशांत कुमार द्वारा बिहार आइडिया फेस्टिवल एवं स्टार्टअप बिहार के उपलब्धियों और होने वाले फायदा को बताया गया, स्टार्टअप की चर्चा के साथ ही देश के बड़े शहरों मुंबई, बेंगलुरू, अहमदाबाद, गुरुग्राम व नोएडा जैसे शहरों का नाम सामने आता है। लेकिन अब परिस्थितियां बदल चुकी हैं। बिहार में भी स्टार्टअप के लिए अब अनुकूल वातावरण है। इंफ्रा स्...