कटिहार, जुलाई 30 -- कटिहार। बिहार आइडिया फेस्टिवल का जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित की जा रही है। इंजीनियरिंग कॉलेज के ऑडिटोरियम में कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा होंगे। बिहार सरकार की ओर नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बिहार आइडिया फेस्टिवल 2025 के प्रचार-प्रसार को लेकर जिले भर में जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। प्राचार्य डॉ रंजना कुमारी ने बिहार आइडिया फेस्टिवल की रूपरेखा से अवगत कराते हुए बताया कि यह फेस्टिवल युवाओं में नवाचार, स्टार्टअप और तकनीकी कौशल को बढ़ावा देने का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं के लिए एक स्वर्णिम अवसर है, जिससे वे न सिर्फ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं, बल्कि राज्य के विकास में भी भागीदार...