आरा, जुलाई 29 -- आरा, एक संवाददाता। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय भोजपुर में जिला उद्योग केन्द्र की ओर से मंगलवार को बिहार आइडिया फेस्टिवल का आयोजन किया गया। उद्घाटन डीएम तनय सुल्तानिया, जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक मधु कुमारी, कॉलेज के प्राचार्य सीबी महतो, जिला लेखा पदाधिकारी श्याम किशोर पटेल और डीपीआरओ नीतीश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। डीएम ने छात्रों को नवाचार के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और वर्तमान समय में उद्यमिता की बढ़ती प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने फेस्टिवल के उद्देश्य को रेखांकित करते हुए बताया कि यह मंच युवाओं के विचारों को आकार देने और उन्हें वास्तविकता में बदलने का अवसर प्रदान करता है। स्टार्टअप बिहार पॉलिसी के तहत सफल उद्यमियों सौरभ कुमार, शुभम कुमार सिंह और ...