मुजफ्फरपुर, जुलाई 6 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की जयंती शनिवार को पताही स्थित गांधी पुस्तकालय में मनाई गई। इस अवसर पर गोष्ठी भी हुई। पार्टी के वैशाली सांसद वीणा देवी ने कहा कि रामविलास पासवान की जयंती बिहार अस्मिता दिवस के रूप में मनाई जा रही है। जिलाध्यक्ष चुलबुल शाही ने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में पार्टी कार्यकर्ता अस्मिता दिवस मना रहे हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि स्व. पासवान की विचारधारा को जनजन तक पहुंचाना है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का प्रमंडल स्तर पर सभी प्रमंडलों में नव संकल्प महासभा के माध्यम से लोगों के बीच बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के विचारधाराओं को प्रचारित किया जा रहा है। आने वाले ...