नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- बिहार चुनाव 2025 के मद्देनजर राजनीति में जहां एक ओर नतीजों को लेकर हलचल मची हुई है, वहीं दूसरी ओर बधाइयों का दौर भी तेज हो गया है। इसी बीच आसनसोल से टीएमसी सांसद और बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जीत की बधाई दी है। सिन्हा ने साफ कहा है कि बिहार की जनता को वही सरकार मिली है, जिसका वह हकदार थी। बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए को मिली जीत के बाद टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने सीएम नीतीश कुमार संग अपनी तस्वीरों को शेयर करते हुए उनकी तारीफ भी की। उन्होंने ट्विटर पर कहा कि बिहार को वही सरकार मिली है जिसकी उसे जरूरत थी और जिस पर जनता भरोसा करती है। सिन्हा ने अपने संदेश में लिखा कि बिहार की जनता ने जिस नेतृत्व पर भरोसा जताया है, वह ...