पटना, अक्टूबर 16 -- बिहार चुनाव को लेकर सियासी गतिविधियां तेज हैं और सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं। नेताओं के बीच जुबानी जंग भी अब काफी तीखी हो चुकी है। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी जब पटना पहुंचे तब उन्होंने भोजपुरिया अंदाज में अपनी बात रखी और महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर हंस कर तंज भी कसा। मनोज तिवारी ने हंसते हुए तंज कसने के अंदाज में कहा कि महागठबंधन सीट शेयरिंग तो फाइनल कर नहीं पा रही है और तो फिर वो लोग सरकार बनाने का तो सपना देखें। सपना देखने का सबको अधिकार है। बिहार अब नई उड़ान भरने को तैयार है। बिहार अब तक जहां तक आया उससे उसको आगे जाना है। जिस हम एय़रपोर्ट के पास खड़े हैं ये जो स्वरूप है वो बेहतरीन स्वरूप है। बिहार की सड़कें, बिहार की पुल, बिहार के एम्स,बिहार के एयरपोर्ट, बिहार के घर-घर में सस्ती बिजली, बिहार ...