जहानाबाद, जून 25 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ गोप गुट से जुड़े कर्मियों ने जिला समाहरणालय, अनुमंडल एवं प्रखंड कार्यालय में काला बिल्ला लगाकर अपने कार्य का संपादन किया। लंच के बाद समाहरणालय एवं कार्यालय के प्रमुख गेट पर आकर सरकार के विरुद्ध एवं अपनी मांग के समर्थन में नारे लगाए। जिला सचिव अजय कुमार ने कहा कि वर्तमान पद सोपान ग्रेड पे को संशोधित कर नए संशोधित सोपान 2800, 4200, 4600 5400 किया जाए। गैर संवर्गीय पदों के तर्ज पर प्रधान लिपिक, प्रशाखा पदाधिकारी एवं सहायक प्रशासी पदाधिकारी का वरीयता एवं योग्यता के आधार पर बिहार प्रशासनिक सेवा के पदों पर प्रोन्नति हेतु 25 प्रतिशत पद आरक्षित किया जाय। पुराने पेंशन को शीघ्र लागू किया जाए। उन्होंने बताया कि 27 जून तक काला बिल्ला लगाकर सरकार के विरुद्ध नारे लगाए जाएंगे। इस क...