जौनपुर, नवम्बर 10 -- शाहगंज(जौनपुर), हिन्दुस्तान संवाद। बिहार में हो रहे विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान 11 नवंबर को होना है। इससे पहले ही यूपी के जौनपुर जिले में शाहगंज रेलवे स्टेशन से भारी मात्रा में शराब पकड़ी गई। यह शराब ट्रेन के एसी कोच में लादकर बिहार ले जायी जा रही थी। आशंका जतायी गई कि चुनाव में मतदाताओं को रिझाने के लिए ले जायी जा रही थी। हालांकि आरपीएफ और जीआरपी की टीम अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विस्तृत जांच कर रही है। अमृतसर से जयनगर जाने वाली जयनगर क्लोन एक्सप्रेस (04652) शनिवार की रात में शाहगंज से गुजर रही थी। इसी दौरान जीआरपी और आरपीएफ को सूचना मिली कि एक्सप्रेस के किसी बोगी में शराब रखी गई है, जो तस्करी के लिए बिहार ले जायी जा रही है। ट्रेन शाहगंज स्टेशन पर पहुंची तो पुलिस ने जांच शुरू की। इस दौरान एसी कोच बी-9 के...