बेगुसराय, अक्टूबर 12 -- बेगूसराय, हमारे संवाददाता। बीसीसीआई की ओर से 15 अक्टूबर से आयोजित होने वाले टूनामेंट में बिहार अंडर-23 क्रिकेट टीम में बेगूसराय जिले से तीन खिलाड़ियों का चयन बिहार टीम में किया गया है। इस मौके पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि पहली बार बिहार की टीम में जिले से तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है। यह बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ व बेगूसराय जिले के लिए गौरव की बात है। उन्होंने बताया कि पूरे बिहार में तेजी से बेगूसराय जिला क्रिकेट के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। बेगूसराय से महिला क्रिकेट खिलाड़ी हो या पुरुष क्रिकेट खिलाड़ी हो सभी टूर्नामेंट में जिले से खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। आने वाले समय में ऐसे कई टूर्नामेंट होने वाले हैं जिसमें बेगूसराय जिले के खिलाड़ी शामिल होंगे। इस टीम में शामिल होने वाले जिले...