बेगुसराय, अप्रैल 14 -- बीहट, निज संवाददाता। एक ओर बेगूसराय की क्रिकेट टीम बिहार अंडर-23 में स्टेट चैम्पियनशिप का खिताब जीतने में सफल रही वहीं दूसरी ओर बेगूसराय टीम के खिलाड़ी कई कीर्तिमान बनाने में भी सफल रहे। बीसीए मेंस अंडर-23 वनडे ट्रॉफी में सूबे के टॉप 15 बल्लेबाजों में बेगूसराय के तीन खिलाड़ी अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे। बीसीए मेंस अंडर-23 वनडे ट्रॉफी में बेगूसराय के जयंत गौतम छह मैचों में 370 रन बनाकर टॉप 15 में दूसरे स्थान पर, बेगूसराय अंडर-23 के कप्तान गुलशन कुमार सात मैचों में 323 रन बनाकर चौथे तथा पृथ्वीराज चार मैचों में 280 रन बनाकर नौंवे स्थान पर रहे। स्टेट चैम्पियन के साथ ही अन्य कई उपलब्धियों से बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के प्रतिनिधि व खेलप्रेमी गदगद हैं। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि पू...