पटना, अक्टूबर 13 -- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2026 में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों के लिए ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरने और शुल्क जमा करने की तिथि बढ़ा दी है। अब 22 अक्तूबर तक आवेदन भरे जा सकेंगे। शुल्क 21 अक्तूबर तक ही जमा किए जाएंगे। इससे पहले अंतिम तिथि 12 अक्तूबर निर्धारित थी। वेबसाइट https://secondary.biharboardonline.com और https://exam.biharboardonline.org पर ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भर सकते हैं। बोर्ड ने कहा है मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के लिए सूचीकृत/पंजीकृत वैसे विद्यार्थी जिनके माता-पिता, अभिभावक और शिक्षक संस्थान के प्रधान का हस्ताक्षरित घोषणायुक्त डमी सूचीकरण/पंजीकरण कार्ड समिति के पोर्टल पर अपलोड नहीं होगा, उन्हें परीक्षा आवेदन भरने की अनुमति नहीं मिलेगी और प्रवेश पत्र भी निर्गत नहीं हो...