हिन्दुस्तान संवाददाता, जुलाई 10 -- बिहार के सुपौल जिले में मंत्री नीरज कुमार बबलू के कार्यक्रम में एक सरकारी अफसर शराब के नशे में पहुंच गए। मंच पर मौजूद डीएम को शक हुआ तो उन्होंने जिला मत्स्य पदाधिकारी की ब्रेथ एनालाइजर से जांच कराई। उसमें अधिकारी के 10 मिलीग्राम शराब की पुष्टि हुई। इसके बाद डीएम ने उन्हें जेल भिजवा दिया। साथ ही विभागीय कार्रवाई शुरू करने के भी निर्देश दिए गए। जिला मत्स्य पदाधिकारी शंभु कुमार पहले भी शराब पीने के मामले में पकड़े जा चुके हैं। दरअसल, सुपौल के टाउन हॉल में गुरुवार को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा मछुआरा दिवस के मौके पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पीएचईडी मंत्री नीरज सिंह बबलू मौजूद रहे। इसी दौरान मंच पर मौजूद मत्स्य पदाधिकारी शंभु कुमार की गतिविधि से डीएम सावन क...