देवघर, मई 10 -- देवघर। बिहार के बांका जिलांतर्गत जयपुर गांव में शुक्रवार सुबह 20 वर्षीया महिला को सांप ने डस लिया, जिससे वह गंभीर हो गई। घटना उस वक्त हुई जब महिला खेत काम से गयी थी। उसी क्रम में अचानक झाड़ियों से निकलकर विषैले सांप ने काट लिया। परिजनों ने तुरंत महिला को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन हालत बिगड़ता देख देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल महिला की हालत चिंताजनक बनी हुई है और उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है। परिजनों के अनुसार, बारिश के मौसम की शुरुआत के साथ क्षेत्र में सांपों की गतिविधियां बढ़ गई हैं, जिससे लोग डरे हुए हैं। अस्पताल में महिला को एंटी-वेनम इंजेक्शन दे दिया गया है और डॉक्टर उसकी निगरानी कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...